एस. जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री के साथ व्यापार, जरूरी खनिजों और क्षेत्रीय मुद्दों पर की बातचीत

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को नई दिल्ली में ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों और क्षेत्रीय विकास सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी की गहराई पर जोर दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, “आज सुबह ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से बातचीत कर खुशी हुई। व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर हमारी चर्चा ने रणनीतिक साझेदारी में आपसी भरोसे और सहजता को दर्शाया।”
बद्र अलबुसैदी शनिवार को दूसरी इंडिया-अरब फॉरेन मिनिस्टर्स मीटिंग (आईएएफएमएम) में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। ओमान के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “उनकी यात्रा से भारत और ओमान के बीच कई तरह की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।”
शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के सेक्रेटरी जनरल अहमद अबुल घीत से मुलाकात कर दोनों पक्षों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।
उनकी बातचीत के बाद विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, “आज सुबह लीग ऑफ अरब स्टेट्स के प्रमुख अहमद अबुल घीत के साथ अच्छी मीटिंग हुई। हमारे सहयोग और अलग-अलग डोमेन में इसे मजबूत करने के बारे में लंबी बातचीत हुई। साथ ही, क्षेत्र में हाल के विकास पर भी विचार साझा किए।”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोमोरोस के विदेश मंत्री मबे मोहम्मद, सूडान के मोहिएलदीन सलीम अहमद इब्राहिम, लीबिया के एल्ताहर एस.एम. एलबाउर, सोमालिया के अब्दिसलाम अली और फिलिस्तीन के विदेश मामलों और प्रवासी मंत्री वारसेन अगाबेकियान के साथ अलग-अलग मीटिंग भी कीं।
बातचीत द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और कई क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर केंद्रित थी। भारत शनिवार को दूसरे आईएएफएमएम की मेजबानी कर रहा है। भारत और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा होस्ट की जा रही इस मीटिंग में अरब लीग के दूसरे सदस्य देशों के विदेश मंत्री और अरब लीग के सेक्रेटरी जनरल शामिल हुए। दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग से मौजूदा सहयोग को आगे ले जाने और साझेदारी को बढ़ाने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
केके/वीसी