हिमाचल प्रदेश: वायु सेना के लड़ाकू जहाजों से गूंजायमान होगा सुजानपुर का आसमां

हमीरपुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना पहली बार हिमाचल प्रदेश में एक अदभुत एयर शो करने जा रही है। इस सिविल एयर डिस्प्ले के लिए सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के मैदान को चुना गया है। 10 मार्च को होने वाले इस सिविल एयर डिस्प्ले के लिए रक्षा मंत्री ने अनुमति प्रदान कर दी है।
सुजानपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव होगा क्योंकि आम तौर पर वायु सेना के इस तरह के सिविल एयर डिस्प्ले कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही किए जाते हैं।
सिविल एयर डिस्प्ले के लिए वायु सेना और सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के अलावा प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों को लेकर उपायुक्त गंधर्वा राठौर ने मिनी सचिवालय में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक ने इस आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे।
वहीं, इस मौके पर सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत राणा ने बताया कि सुजानपुर में 10 मार्च को पहली बार एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एयर शो में 11 लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस अद्भुत नजारे का जरूर 10 मार्च को लुत्फ उठाएं।
उपायुक्त गंधर्व राठौर ने गुरुवार को मिनी सचिवालय में जिला अधिकारियों के साथ प्रदर्शन की तैयारी के लिए एक बैठक की। सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह भी विशेष रूप से बैठक में मौजूद थे। राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना के अधिकारियों ने सुजानपुर के चौगान और आसपास के इलाकों का शुरुआती निरीक्षण किया है और पाया कि यह क्षेत्र नागरिक वायु प्रदर्शन के लिए काफी उपयुक्त है। यह प्रदर्शन होली के बाद 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वायु सेना के पायलटों द्वारा आयोजित अद्भुत करतबों को देख सकें।
–आईएएनएस
एमएस/