विराट कोहली का विकेट लूंगा, तो उनके पैर छूऊंगा: पंजाब किंग्स के गेंदबाज विशाल निषाद

उदयपुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा समय में दुनिया में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज होगा जिसे विराट कोहली का विकेट लेने की ख्वाहिश नहीं होगी। आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स का हिस्सा विशाल निषाद का नाम भी ऐसे ही गेंदबाजों में शामिल है। विशाल, कोहली का विकेट लेकर उनके पैर छूना चाहते हैं।
20 साल के विशाल निषाद ने कहा, ‘विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। अगर मुझे उनका विकेट लेने का मौका मिला, तो मैं उनका पैर छूऊंगा।’
विशाल ने कहा कि विराट कोहली ने ही मुझे क्रिकेट में आने को प्रेरित किया। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है। क्रिकेट शॉट्स में मुझे उनकी ड्राइव पसंद है। वह मेरे फेवरेट हैं।
एक स्थानीय क्रिकेट लीग से पंजाब किंग्स तक की विशाल निषाद की यात्रा संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायी कहानी है। विशाल के यहां तक के सफर में उनके परिवार की भी अहम भूमिका रही है।
बीते समय को याद करते हुए निषाद ने कहा, “मुश्किल समय था। मैं अपने पिता के साथ जाता था और उनके काम में सहयोग करता था। मैंने तो यह भी सोचा था कि मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा। मेरी मां ने मुझसे कहा कि इसे छोड़ दो और कुछ और सीखो क्योंकि क्रिकेटर बनना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने उनसे कहा, ‘मां, मैं यह जरूर करूंगा।’ जब उन्होंने मेरा इरादा देखा, तो मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा हो गया।”
टेनिस बॉल से खेलने वाले विशाल को पेशेवर तरीके से क्रिकेट खेलने के लिए उनके एक दोस्त ने प्रेरित किया था।
उन्होंने बताया, “शुरू में, मैं टेनिस-बॉल क्रिकेट खेलता था। एक दोस्त ने मुझे थ्रो करते देखा और लेदर बॉल ट्राई करने का सुझाव दिया क्योंकि उसे मेरा एक्शन पसंद आया। उसके बाद, मैंने गंभीरता से अभ्यास करने का फैसला किया।”
विशाल ने कहा, “मेरे कोच ने मुझसे तीन साल तक फीस नहीं ली। आखिरकार, मैंने उत्तर प्रदेश में एक स्थानीय टी20 टूर्नामेंट खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में दो साल खेलने के बाद, मैं यहां (पंजाब किंग्स के साथ) आ गया।”
गेंदबाज बनने के अपने फैसले पर निषाद ने कहा, “जब मैं शुरू में टेनिस बॉल से प्रैक्टिस कर रहा था, तो मुझे इसे स्पिन कराने की आदत हो गई। मैंने अपनी टेनिस बॉल स्किल्स को लेदर बॉल के हिसाब से ढाला, जिसने मेरे बॉलर बनने में अहम भूमिका निभाई।”
–आईएएनएस
पीएके