कन्नड़ फिल्म उद्योग के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने पुरे किए सिनेमा में 30 साल, फैंस को दिया पूरा श्रेय


मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। कन्नड़ फिल्म उद्योग के सुपरस्टारों में से एक, निर्देशक और टीवी होस्ट किच्चा सुदीप ने अपने करियर के 30 साल पूरे कर लिए हैं, और अभिनेता के लिए ये किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है।

जब अभिनेता ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा था, तब वे कई सपनों, शंकाओं और असीम आशाओं से भरे थे। आज वे सिनेमा पर राज कर रहे हैं।

अपने करियर में ‘ईगा (मक्खी)’, ‘विक्रांत रोना’ और ‘कब्जा’ जैसी बहुभाषी हिट फिल्में देने वाले अभिनेता ने 30 साल का सफर पूरा कर लिया है और वे सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और समर्थकों का आभार व्यक्त कर रहे हैं। किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद देते हुए और अपनी जर्नी को लेकर भावनाओं से भरा पोस्ट शेयर किया है।

उन्होंने लिखा, “इस अद्भुत, खूबसूरत फिल्म जगत में तीन दशकों के बाद यहां खड़े होकर मेरा दिल बस खुशी से भरा है। सपनों, शंकाओं और असीम आशाओं से भरे एक लड़के से लेकर आज जो कुछ भी यह मुकाम हासिल किया है, वह आपकी बदौलत मेरी कल्पना से कहीं अधिक बड़ा है।”

किच्चा सुदीप ने अपने हिट करियर का श्रेय अपने फैंस को दिया। उनका कहना है कि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वो सिर्फ फैंस के प्यार की बदौलत है। उन्होंने आगे लिखा, “मेरे फैंस, आप मेरी ताकत हैं, मेरी प्रेरणा हैं, और मुझे लगातार काम करते रहने का कारण हैं।”

निर्देशकों और लेखकों का भी अभिनेता ने दिल से धन्यवाद किया, क्योंकि उन्होंने उन पर भरोसा किया और फिल्मों के लिए चुना।

उन्होंने आगे लिखा, “आपके साहस और विश्वास ने मेरे सपनों को साकार किया है। सह-कलाकारों और हर एक तकनीशियन, लाइट बॉय से लेकर कैमरामैन तक, कला टीम से लेकर कॉस्ट्यूम टीम तक, स्पॉट बॉय से लेकर एडिटर तक, आपका अथक परिश्रम ही सब कुछ है। आपने मेरी आवाज़ को बुलंद किया, मुझसे सवाल किए, मेरी सराहना की और मुझे आगे बढ़ने में मदद की।”

अपने 30 साल के करियर में अभिनेता ने बहुत सीखा लेकिन जरूरी चीज उनके लिए रही विनम्रता और दयालुता। उन्होंने लिखा, “मैं वादा करता हूं कि मैं और भी ज़्यादा मेहनत करता रहूंगा,अपनी कला का सम्मान करूंगा और सिनेमा ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसे लौटा दूंगा।”

–आईएएनएस

पीएस/एएस


Show More
Back to top button