पिता की पुण्यतिथि पर छलका शिल्पा शिरोडकर का दर्द, लिखा- आपकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने शनिवार को अपने पिता नितिन शिरोडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।
शिल्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के साथ बचपन की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में शिल्पा अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं। पोस्ट के उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे पापा, आपको याद करके शब्द कम पड़ जाते हैं। मुझे आपकी इतनी याद आती है कि मैं बयां नहीं कर सकती। आपको छोड़कर गए हुए 19 साल पूरे हो गए हैं। हर दिन मैं सोचती हूं कि काश मैं अपनी जिंदगी की 31 जनवरी 2007 और 18 जुलाई 2008 इन दो तारीखों को बदल पाती।” ये वो तारीख हैं जब उनके माता-पिता का देहांत हो गया था।
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे पता है कि आप ऊपर से मुझे देख रहे हैं। आप मेरी ताकत और मेरे रास्ता दिखाने वाले बने हुए हैं, लेकिन सच कहूं तो जितना मैं खुद को समझाती हूं कि ‘सब ठीक है,’ उतना ही अंदर से दर्द बढ़ता जाता है। आपको खोने का यह दर्द कभी कम नहीं होता। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं, पापा। काश आप आज भी मेरे पास होते।”
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक थीं। अभिनेत्री का परिवार फिल्मों और थिएटर से जुड़ा रहा है। उनके पिता नितिन शिरोडकर और मां वनिता शिरोडकर का कला की दुनिया से गहरा नाता था।
अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत भले ही ‘भ्रष्टाचार’ फिल्म से की थी, लेकिन उन्हें असल पहचान 1990 में आई ‘किशन कन्हैया’ से मिली। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य अभिनेता अनिल कपूर थे और शिल्पा ने राधा का किरदार निभाया। दर्शकों ने उनके अभिनय को पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अभिनेत्री ने 2000 में यूके के बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर इंडस्ट्री से दूरी बना ली। इसके बाद उन्होंने करीब 13 साल तक अभिनय से ब्रेक लिया और परिवार के साथ समय बिताया। हालांकि, साल 2013 में उन्होंने टीवी शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की और फिर कई अन्य टीवी शोज में भी नजर आईं।
–आईएएनएस
एनएस/एएस