मैंने खुद पर भरोसा करना कभी नहीं छोड़ा: नोवाक जोकोविच


नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में जोकोविच ने जैनिक सिनर को 3-6, 6-3, 4-6, 4-6, 6-4 से हराया। फाइनल में जगह बनाने के बाद 38 साल के जोकोविच ने कहा कि संन्यास की खबरों ने खेल पर उनका ध्यान और बढ़ा दिया। जोकोविच रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम से एक जीत दूर हैं।

जीत के बाद जोकोविच ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आप जानते हैं, मैंने खुद पर भरोसा करना कभी नहीं छोड़ा। बहुत से लोग मुझ पर शक करते हैं। मैंने देखा कि अचानक बहुत से विशेषज्ञ मुझे संन्यास दिलाना चाहते थे या पिछले कुछ वर्षों में कई बार मुझे रिटायर कर चुके हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे ताकत दी। उन्होंने मुझे उन्हें गलत साबित करने की प्रेरणा दी। आज रात जो मेरे पास है, मेरे लिए यह कोई हैरानी की बात नहीं है।”

जोकोविच ने कहा, “सेमीफाइनल तक का रास्ता आसान नहीं था। उन्हें पिछले राउंड में लोरेंजो मुसेट्टी के चोटिल होकर रिटायर होने का फायदा हुआ, लेकिन सिनर पर उनकी जीत उनकी अपनी कुशलता से मिली।”

सर्बियाई दिग्गज ने कहा, “मुझे पता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं। ग्रैंड स्लैम के दौरान मेरे करियर के मैचों में कई बार ऐसा हुआ है जब आप अपना श्रेष्ठ नहीं दे पाते हैं। आप अपनी पूरी ताकत से जीतने का तरीका ढूंढने की कोशिश करते हैं, भले ही टेनिस की क्वालिटी वैसी न हो जैसी आप चाहते हैं।”

जोकोविच ने अपनी जीत का मंत्र साझा करते हुए कहा कि तैयारी और स्पष्टता एक ऐसे विरोधी के खिलाफ बहुत जरूरी थी, जिसका हाल के मैचों में पलड़ा भारी रहा है। मैं उस रणनीति और गेम प्लान के बारे में बहुत स्पष्टता के साथ उतरा जिसे लागू करने की जरूरत थी। एक बात यह है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं, और दूसरी बात यह है कि इसे कोर्ट पर सिनर के खिलाफ पेश करना और लागू करना, जिसके बारे में हम सभी जानते हैं कि वह बहुत हाई लेवल पर खेल रहा है।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन 2026 पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला कार्लोस अल्कारेज और नोवाक जोकोविच के बीच खेला जाएगा। जोकोविच रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने उतरेंगे, जबकि अल्कारेज अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने और ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button