पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है : अनिल सरीन


चंडीगढ़, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के मोहाली में एसएसपी ऑफिस के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पंजाब की भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

चंडीगढ़ में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता अनिल सरीन ने कहा कि पंजाब में लोग सुरक्षित नहीं हैं और हालात बहुत चिंताजनक हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस का डर खत्म हो गया है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।

पंजाब पुलिस का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बहादुर पंजाब पुलिस जिसने कभी आतंकवाद से लड़ाई लड़ी और उसे राज्य से खत्म किया था, अब भगवंत मान की सरकार में बेबस नजर आ रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एसएसपी ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े हत्या की जा रही है। रोजाना पंजाब के किसी न किसी हिस्से में हत्याएं हो रही हैं, रंगदारी की कॉल आ रही है, नहीं दिए जाने पर गोलियां चलाई जाती हैं।

भाजपा नेता ने दावा किया कि पंजाब में अंधेरा होने के बाद लोग सुरक्षित नहीं हैं। घर से बाहर निकलने के दौरान पता नहीं होता है कि कब छीना-झपटी हो जाए। पंजाब की भगवंत मान सरकार बताए कि किन गैंगस्टर्स को सच में खत्म किया जा रहा है, यह मेरी समझ से बाहर है। अगर सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति होती, तो मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि हमारी पंजाब पुलिस कुछ ही दिनों में गैंगस्टर्स को काबू में करने में पूरी तरह सक्षम है। दिक्कत राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है। कैसे हो सकता है कि गैंगस्टर गोली मारकर चला जाए और पुलिस देखती रह जाए।

भाजपा नेता ने कहा कि मैं पंजाब की भगवंत मान सरकार से पूछना चाहता हूं कि एसएसपी ऑफिस के बाहर गोली चल सकती है तो आपके शासन में सुरक्षित कौन है।

पीएम मोदी के आदमपुर दौरे को लेकर भाजपा नेता अनिल सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 1 फरवरी को आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां वह आदमपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और साथ ही, लुधियाना में हलवारा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वह गुरु रविदास से जुड़े पवित्र स्थान डेरा बलान में मत्था टेकेंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button