जोधपुर में अवैध ड्रग निर्माण इकाई का भंडाफोड़, 200 किलो एमडी बनाने की तैयारी


नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने राजस्थान के जोधपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ करते हुए मेफेड्रोन (एमडी) निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक लैब उपकरण जब्त किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह इकाई करीब 200 किलोग्राम एमडी तैयार कर अवैध ड्रग बाजार में सप्लाई करने की तैयारी में थी।

एनसीबी ने यह कार्रवाई गुरुवार को ऑपरेशन प्रयोगशाला के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस के साथ समन्वय में की। इस मामले में तीन मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

छापेमारी के दौरान एनसीबी जोधपुर ने सिंथेटिक ड्रग्स के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कई प्रयोगशाला और औद्योगिक उपकरण जब्त किए। इनमें बोरोसिलिकेट जार, बोरोसिलिकेट ग्लास ट्यूब, इलेक्ट्रिक इंडक्शन मोटर, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्टिरर समेत अन्य उपकरण शामिल हैं।

इससे पहले, 25 जनवरी को एनसीबी जोधपुर ने 1.089 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की थी। खुफिया सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका था, जिनके पास एक काले बैग में मादक पदार्थ बरामद हुआ। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस केस के तीन मुख्य आरोपियों में से एक ने बेंगलुरु में मेफेड्रोन निर्माण की तीन गुप्त लैब स्थापित कर रखी थीं। जोधपुर में जब्त एमडी की खेप इन्हीं लैब्स से लाई गई थी।

आगे की जांच में एनसीबी जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने सोयला, दंडोर रोड स्थित एक फार्महाउस पर छापेमारी की, जहां से यह अवैध लैब उपकरण बरामद किए गए। फिलहाल तीनों मुख्य आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

इस बीच, एक अन्य कार्रवाई में एनसीबी ने कर्नाटक के मैसूरु में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह और गुप्त ड्रग निर्माण लैब का भी भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक इस मामले में करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 25.6 लाख रुपये नकद, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन और 500 किलोग्राम से अधिक रसायन जब्त किए गए हैं।

एनसीबी के मुताबिक, मैसूरु के हेब्बाल इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अवैध लैब को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है। खुफिया सूचना के आधार पर 28 जनवरी को गुजरात के सूरत जिले के पलसाना में कर्नाटक नंबर की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर को रोका गया था, जिसकी तलाशी में करीब 35 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद हुई।

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button