हामिद अंसारी को कहना चाहिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा कराकर गलती की: आरपी सिंह

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता आरपी सिंह ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर कहा कि यह पहली बार नहीं है जब हामिद अंसारी ने ऐसे बयान दिए हैं। अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो उन्हें यह भी कहना चाहिए कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा कराकर गलती की और पाकिस्तान भारत का हिस्सा है।
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि हामिद अंसारी लगातार ऐसी बातें करते रहते हैं, जो एक खास विचारधारा को दर्शाती हैं। ऐसा लगता है कि वे इस्लाम की एक खास व्याख्या को पेश कर रहे हैं। यह कहकर वे यह संदेश देना चाहते हैं कि गजनी ने भारत पर हमला नहीं किया, देश को सत्रह बार नहीं लूटा और सोमनाथ मंदिर पर हमला नहीं किया। उनका बयान ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने जैसा प्रतीत होता है। अगर वह कहना चाहते हैं तो कहें कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा कराकर गलती की और पाकिस्तान भारत का हिस्सा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि जब एसआईटी की रिपोर्ट आएगी, तो सच्चाई साफ हो जाएगी। ऐसा लगता है कि गौरव गोगोई कटघरे में हैं और उनके पास कोई जवाब नहीं है। अगर होता, तो अब तक वे हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ मानहानि का केस कर चुके होते।
हामिद अंसारी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा कि हामिद अंसारी अपने पद पर रहते हुए खुद को भारतीय मानते थे, लेकिन उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद उन्होंने ऐसी बातें करना शुरू कर दिया है। हामिद अंसारी बताएं कि गजनी लुटेरा था या नहीं। इतिहास को कांग्रेस ने विकृत मानसिकता के साथ पेश किया। भाजपा की सरकार में अब मौका आया है कि इतिहास की सच्चाई सामने आ रही है। हामिद अंसारी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है? क्योंकि वे कभी सत्ता में नहीं आएंगे।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी