वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद छात्रों के साथ विचार-विमर्श करेंगी


नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश किए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 30 कॉलेज छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि इस पहल के तहत, कॉलेज छात्रों को लोकसभा गैलरी से केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण देखने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय कार्यवाही में से एक को देखने का मौका मिलेगा।

ये छात्र भारत के विभिन्न राज्यों से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न शैक्षणिक विषयों से आते हैं।

छात्र कर्तव्य भवन-1 स्थित वित्त मंत्रालय का दौरा भी करेंगे और इसके कामकाज, नीति निर्माण प्रक्रियाओं और राष्ट्र निर्माण में संस्थानों की भूमिका को समझने के लिए विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

बाद में शाम को, वित्त मंत्री सीतारमण छात्रों से बातचीत करेंगी और बजट की प्रमुख प्राथमिकताओं, भारत के भविष्य के लिए इसके दृष्टिकोण और युवाओं पर इसके प्रभावों पर खुलकर चर्चा करेंगी। बयान में कहा गया है कि छात्र भी इस बातचीत के दौरान अपने विचार, दृष्टिकोण और आकांक्षाएं साझा करेंगे और युवाओं और राष्ट्र के बारे में अपने विचार रखेंगे।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों को वित्त, अर्थशास्त्र, शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जागरूक बनाना है, साथ ही भारत की वित्तीय और संसदीय प्रक्रियाओं में युवाओं की सूचित और रचनात्मक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

बजट तैयार करने के दौरान, विभिन्न मंचों के माध्यम से युवाओं सहित देश के नागरिकों से कई सुझाव मांगे गए हैं, जो आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 में परिलक्षित होंगे।

बयान में आगे कहा गया कि यह संवाद दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं और आवाज को महत्व देती है।

–आईएएनएस

एमएस/


Show More
Back to top button