पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले पंजाब डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

जालंधर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी जालंधर दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जानकारी दी।
डीजीपी गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रधानमंत्री के जालंधर दौरे से पहले, आज सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। वरिष्ठ अधिकारियों को डेरा सचखंड बल्लां में कड़ी निगरानी, रूट सैनिटाइजेशन और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ब्रीफ किया गया है। पंजाब पुलिस राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां पहुंचेंगे, जहां वे 649वीं गुरु रविदास जयंती के अवसर पर संत निरंजन दास जी से आशीर्वाद लेंगे और माथा टेकेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री के वाराणसी स्थित सीर गोवर्धन (गुरु रविदास जन्मस्थान) की पारंपरिक यात्रा से अलग है, और पहली बार वे पंजाब में इस पावन अवसर पर शामिल हो रहे हैं।
इससे पहले एक अन्य पोस्ट में उन्होंने गैंगस्टर और संगठित अपराध की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “आज एसएचओ, गैजेटेड अधिकारियों, एसएसपी, बाटला पुलिस, एडीजीपी एजीटीएफ, एडीजीपी सीआई और डीआईजी; बॉर्डर रेंज के साथ कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और गैंगस्टरों और संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर खास जोर देते हुए एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।”
उन्होंने लिखा, “महत्वपूर्ण फील्ड-लेवल इनपुट इकट्ठा करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई, खासकर सीमा पार आतंकवाद-अपराध गठजोड़ को खत्म करने, जबरन वसूली और आपराधिक गिरोहों के प्रति जीरो टॉलरेंस लागू करने और ऑपरेशनल तैयारियों को बढ़ाने पर। पंजाब पुलिस पूरे राज्य में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, और पंजाब के लोगों की सेवा करने और उनकी रक्षा करने के अपने मिशन में दृढ़ है।”
–आईएएनएस
एससीएच