सेबू में दक्षिण चीन सागर में संबंधित पक्षों के आचरण पर घोषणा को लागू करने पर बैठक आयोजित


बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चीन और आसियान देशों ने फिलीपींस के सेबू में दक्षिण चीन सागर में संबंधित पक्षों के आचरण पर घोषणा को लागू करने पर 25वीं उच्च स्तरीय अधिकारी बैठक आयोजित की।

चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा व महासागर मामलों के विभाग की प्रभारी होउ यानछी ने मलेशिया के विदेश मंत्रालय के महासचिव दातो श्री अमरान मोहम्मद ज़िन के साथ इस बैठक की सह-अध्यक्षता की। आसियान देशों के उच्च स्तरीय अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया।

इस बैठक में भाग लेने वाले सभी पक्षों ने दक्षिण चीन सागर में शांति व स्थिरता को बनाए रखने के महत्व की सर्वसम्मति से सहमति की। वे एकमत से बातचीत को मजबूत करने, संयम बरतने, मतभेदों को ठीक से सुलझाने, आपसी विश्वास बढ़ाने और समुद्री हालात में स्थिरता बनाए रखने का समर्थन करने पर सहमत हुए।

सभी पक्ष इस घोषणा को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करने पर सहमत हुए। साथ ही सभी पक्षों को समुद्री पर्यावरण सुरक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान, खोज व बचाव और कानून प्रवर्तन आदि क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना चाहिए। सभी पक्षों ने “दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता” पर वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की पूरी तरह से पुष्टि की। उन्होंने “दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता” पर वार्ता के रोड मैप में अगले कदम को मंजूरी दी और संबंधित बातचीत प्रक्रिया को तेजी लाने पर सहमत हुए। इससे “दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता” को जल्द से जल्द पहुंचाया जा सकेगा।

30 जनवरी से 1 फरवरी तक, चीन और आसियान देश दक्षिण चीन सागर में संबंधित पक्षों के आचरण पर घोषणा को लागू करने पर 51वीं संयुक्त कार्य समूह बैठक का आयोजन करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button