डब्ल्यूपीएल: गार्डनर-जॉर्जिया की तेजतर्रार पारी, जायंट्स ने एमआई को दिया 168 रन का टारगेट


Noneवडोदरा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात जायंट्स (जीजी) ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को जीत के लिए 168 रन का टारगेट दिया है। प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखने के लिए यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है।

बीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 2.2 ओवरों में 21 रन की साझेदारी की। बेथ मूनी महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने सोफी डिवाइन के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 48 रन जुटाए। अनुष्का ने 31 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 33 रन की पारी खेली।

इस टीम ने 10.1 ओवरों के खेल तक सोफी डिवाइन का विकेट भी गंवा दिया था, जो 21 गेंदों में 3 चौकों के साथ 25 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

कप्तान एश्ले गार्डनर ने जॉर्जिया वेयरहैम के साथ चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 71 रन जुटाए। गार्डनर ने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 7 चौके शामिल रहे। वहीं, जॉर्जिया 26 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।

विपक्षी खेमे से अमेलिया केर ने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि शबनीम इस्माइल और नैट साइवर-ब्रंट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

हरमनप्रीत कौर की कप्तान में मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनीम इस्माइल और पूनम खेमनार के साथ मैदान पर उतरी है।

वहीं, एश्ले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल हैं।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button