बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में तीन दिवसीय खेल-कूद कार्यक्रम का समापन


पटना, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक समागम 2026 शुक्रवार को संपन्न हुआ। दस महाविद्यालयों की कुल 11 टीमों के 503 (240 महिला एवं 263 पुरूष) प्रतिभागियों ने खेल और सांस्कृतिक कला के विभिन्न विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे खेल एवं सांस्कृतिक समागम में प्रतिभागी खेल भावना से ओतप्रोत पाये गये।

इतने बड़े स्तर पर आयोजित यह वार्षिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। इस समागम के सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपने कुशलता एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने महाविद्यालय का मान बढ़ाया।

तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के (स्नातकोत्तर) छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में 60 अंक अर्जित करते हुए कुल 08 स्वर्ण, 04 रजत तथा 04 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहते हुए ऑवरऑल चैम्पियन बने। बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के ही स्नातक छात्र-छात्रा कुल 48 अंक प्राप्त करते हुए कुल 05 स्वर्ण, 05 रजत तथा 04 कांस्य पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहते हुए ऑवरऑल रनरअप बने। साथ हीं महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार अंकिता कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर को तथा पुरूष वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार प्रताप कुमार, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा ने प्राप्त किया।

शुक्रवार को अंतिम दिन संपन्न हुए अन्य खेलों में बैडमिंटन बालिका वर्ग में डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज की टीम विजेता एवं बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर की टीम उपविजेता रही। वहीं बैडमिंटन पुरुष वर्ग में बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर (स्नातकोत्तर) की टीम विजेता तथा डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज की टीम उपविजेता रही।

टेबल टेनिस बालिका वर्ग में डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज की टीम विजेता एवं मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, सहरसा की टीम उपविजेता बनी। टेबल टेनिस पुरूष वर्ग में बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर (स्नातकोत्तर) की टीम विजेता एवं वीर कुवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरॉव की टीम उपविजेता बनी।

वॉलीबॉल में पुरूष वर्ग में मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, सहरसा की टीम विजेता एवं बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर (स्नातकोत्तर) की टीम उपविजेता बनी।

कबड्डी बालिका वर्ग में वीर कुवंर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव की टीम विजेता एवं डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज की टीम उपविजेता रही। कबड्डी पुरूष वर्ग में बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर की टीम विजेता तथा मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, सहरसा की टीम उपविजेता बनी।

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की ऑवरऑल चैम्पियन बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर (स्नातकोत्तर) तथा ऑवरऑल रनरअप बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर रहे। वहीं बेस्ट परफॉरमर अली असाबा रहीं।

समूह नृत्य एवं समूह गीत में बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर (स्नातकोत्तर) प्रथम बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर द्वितीय एवं कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

समापन समारोह में सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस दौरान, छात्र-कल्याण निदेशक डॉ. श्वेता शाम्भवी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकानाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में अनुशासन, समर्पण, आत्मविश्वास एवं उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठातागण, निदेशकगण, नियंत्रक, कुलसचिव, प्राचार्य, जनसम्पर्क पदाधिकारी तथा विभिन्न महाविद्यालयों के खेल तथा सांस्कृतिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button