नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 23 फोन बरामद


नोएडा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट व चोरी के कुल 23 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

यह कार्रवाई 29 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इरशाद उर्फ मिच्चू पुत्र इदरीश और जुलफाम पुत्र नूरुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को सेक्टर-123 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल और एक बजाज पल्सर एन-250 मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिन पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ मिच्चू मूल रूप से प्रेमनगर, थाना लोनी, गाजियाबाद का निवासी है। उसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई गई है और उसकी शिक्षा कक्षा पांच तक है। वहीं, दूसरा अभियुक्त जुलफाम मौहल्ला इकरामनगर, थाना लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है और जिसकी शिक्षा कक्षा छह तक बताई गई है।

दोनों ही आरोपी लंबे समय से मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इरशाद उर्फ मिच्चू के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस की धाराओं के तहत लूट और अन्य अपराध शामिल हैं।

वहीं, अभियुक्त जुलफाम के खिलाफ भी दिल्ली और नोएडा में आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, इसके बावजूद अपराध की दुनिया से दूर नहीं हो पाए। थाना सेक्टर-113 पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए मोबाइल फोन विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं से संबंधित हैं। पुलिस अब मोबाइल फोन के वास्तविक मालिकों की पहचान कर उन्हें उनके मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button