एस. जयशंकर ने फिलिस्तीनी समकक्ष अगाबेकियान के साथ विकास, सहयोग और गाजा पीस प्लान पर की चर्चा

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को फिलिस्तीन की विदेश मंत्री और प्रवासी मंत्री वारसेन अगाबेकियान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विकास सहयोग, गाजा शांति योजना और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। वारसेन भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी मीटिंग में शामिल होने के लिए भारत पहुंची हैं।
विदेश मंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “फिलिस्तीन के विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियान से मिलकर खुशी हुई। गाजा पीस प्लान और इलाके के विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारे विकास सहयोग की समीक्षा की और इसे आगे बढ़ाने के लिए पहलों पर सहमति जताई।”
भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी मीटिंग में शामिल होने के लिए भारत आने पर अगाबेकियान ने एक्स पर लिखा, “मैं दूसरी इंडिया-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए इंडिया पहुंची हूं। यह दौरा फिलिस्तीन और भारत के बीच मजबूत साझेदारी और अरब दुनिया के साथ सहयोग के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”
अगाबेकियान ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि फिलिस्तीन आगामी बैठक को फिलिस्तीन के मुद्दे, गाजा के रिकंस्ट्रक्शन, पीस प्लान और भारत और अरब दुनिया के लिए जरूरी दूसरे मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर देखता है।
जब फिलिस्तीन और इजरायल के बीच शांति को आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका के बारे में पूछा गया तो विदेश मंत्री ने कहा, “भारत फिलिस्तीन और इजरायल दोनों का दोस्त है और इस तरह वह दोनों पक्षों के बीच पुल बनाने और विचार देने में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है। हम उम्मीद करेंगे कि भारत किसी भी शांति कोशिश में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेगा।”
अगाबेकियान ने आगे कहा, “हम मीटिंग को इस समय के मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर देखते हैं और फिलिस्तीन, गाजा, गाजा के रिकंस्ट्रक्शन, पीस प्लान के मुद्दे पर भारत और अरब दुनिया के लिए जरूरी दूसरे मुद्दों के साथ बातचीत होगी।”
–आईएएनएस
केके/वीसी