भारत बनाम न्यूजीलैंड: केरल में पांचवां टी20 मैच, श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया


तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। यह मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे।

इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के साथ पारंपरिक पोशाक में मैच से पहले आशीर्वाद लेते दिखे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में चौथे मैच से पहले सिम्हाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।

कुछ समय पहले हेड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर और गुवाहाटी में स्थित कालकाजी मंदिर पहुंचे थे।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 48 रन से जीता था, जिसके बाद अगले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की और तीसरे मैच को 8 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, न्यूजीलैंड ने सीरीज के चौथे मुकाबले को 50 रन से जीतकर अपना खाता खोला। अब टीम इंडिया का टारगेट इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना होगा।

इस सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 4 मुकाबलों में 89.50 की औसत के साथ 179 रन बनाए हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा 152 रन और ईशान किशन 112 रन बनाकर टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज में भारत का शानदार प्रदर्शन मौजूदा चैंपियन टीम में नया जोश भरने का काम करेगा, क्योंकि वे आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी।

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-ए में है, जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड भी शामिल हैं। टीम इंडिया 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button