'गांधी टॉक्स' की रिलीज को लेकर उत्साहित अदिति राव हैदरी, कहा- 'इसमें शब्द नहीं , एहसास बोलेंगे'

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में जब भी कोई अलग फिल्म आती है, तो दर्शकों की उम्मीदें अपने आप बढ़ जाती हैं। ऐसी ही एक अलग किस्म की फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी काफी उत्साहित नजर आई। अदिति का कहना है कि यह फिल्म न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरी टीम के लिए एक नया और अनोखा अनुभव रही है।
फिल्म की रिलीज के मौके पर अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कहा, ”’गांधी टॉक्स’ एक साइलेंट फिल्म है, जिसे सभी ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म में डायलॉग्स बहुत कम हैं, लेकिन भावनाएं बेहद गहरी हैं। निर्देशक किशोर अय्यर ने इस फिल्म की कहानी, विजुअल्स और बारीकियों पर दस साल से ज्यादा समय तक मेहनत की है।”
अदिति ने फिल्म के संगीत के बारे में कहा, ”इस फिल्म का म्यूजिक दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने तैयार किया है। उनका संगीत हमेशा से दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहां प्यार, अच्छाई और उम्मीद की जीत होती है। ‘गांधी टॉक्स’ में भी संगीत बिना शब्दों के भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचाने का काम करता है।”
फिल्म की सोच और भावनात्मक दुनिया को लेकर अदिति ने कहा, ”’गांधी टॉक्स’ एक ऐसी दुनिया की कल्पना करती है, जहां सभी तरह के मतभेद खत्म हो जाते हैं और केवल इंसानियत बचती है। इसमें खामोशी के बीच भी एक एहसास है, जिसे महसूस किया जा सकता है। फिल्म दर्शकों को सोचने, समझने और भावनाओं से जुड़ने का मौका देती है।”
यह फिल्म गांधीजी की तस्वीर को नोटों पर देखने और उनके आदर्शों के बीच के फर्क को दिखाती है। कहानी एक ऐसे युवा व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पैसों के लिए संघर्ष कर रहा है। उसकी जिंदगी में एक चोर की एंट्री होती है और यहीं से कहानी एक नया मोड़ लेती है। फिल्म व्यंग्य के जरिए समाज और मूल्यों पर सवाल उठाती है।
फिल्म में अदिति राव हैदरी के अलावा विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जाधव जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
पीके/एएस