निर्देशक प्रियदर्शन के लिए साथ आए विद्या और अक्षय, वीडियो देख फैंस बोले-मंजुलिका वापस आ गईं


मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड ने कई फिल्मों के जरिए सिनेमाघरों में डर, हंसी और रोमांच को एक साथ दर्शकों के सामने पेश किया। इन्हीं फिल्मों में से एक है ‘भूल भुलैया’। फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। फैंस ने इनके किरदारों को काफी पसंद किया। अब एक बार फिर दोनों साथ में नजर आए हैं, लेकिन इस बार फिल्म में नहीं, बल्कि एक छोटे से वीडियो में।

दरअसल, मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए दोनों एक साथ आए।

अभिनेता अक्षय कुमार और ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका विद्या बालन ने हल्के-फुल्के मनोरंजन भरे अंदाज से फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस खास वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया।

वीडियो में अक्षय कुमार बच्चों के झूले पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वे निर्देशक की उम्र का जिक्र करते हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और शानदार फिल्मों की कामना करते हैं। इसके बाद वीडियो में एक और दिलचस्प मोड़ आता है, जब अक्षय कहते हैं कि उनका एक दोस्त भी प्रियदर्शन को शुभकामनाएं देना चाहता है। तभी ‘मंजुलिका’ विद्या बालन बच्चों के बने टेंट हाउस से झांकती हुई नजर आती हैं और प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई देती हैं। साथ ही आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ के लिए भी शुभकामनाएं देती हैं।

इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

इस वीडियो के सामने आते ही फैंस भी अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमेंट्स में कोई ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका को देखकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है तो किसी ने अक्षय और विद्या की जोड़ी को फिर से साथ देखने की इच्छा जाहिर की।

एक यूजर ने लिखा, ‘ओरिजिनल मंजुलिका वापस आ गईं। बचपन की यादें ताजा हो गईं।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रियदर्शन सर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप जैसे डायरेक्टर बार-बार नहीं आते।’

अन्य यूजर्स ने लिखा, “‘भूल भुलैया’ आज भी नंबर वन है। असली डर और असली क्लास विद्या बालन ही लेकर आती हैं।”

–आईएएनएस

पीके/वीसी


Show More
Back to top button