असम दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सांस्कृतिक उत्सव में होंगे शामिल


डिब्रूगढ़, 30 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात असम के डिब्रूगढ़ पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दिन की शुरुआत डिब्रूगढ़ में असम विधानसभा के दूसरे कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करके करेंगे। इस प्रोजेक्ट में नया बना एमएलए हॉस्टल भी शामिल है, जिसे विधायक भवन के नाम से भी जाना जाता है। इसे चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए बेहतर रहने और काम करने की सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है।

उम्मीद है कि यह उद्घाटन राज्य के विधायी इंफ्रास्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी। अपने सुबह के कार्यक्रमों के तहत, अमित शाह वाइल्डलाइफ हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित इंस्टीट्यूट वन्यजीव रोग प्रबंधन, पशु चिकित्सा देखभाल और वैज्ञानिक रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे असम की समृद्ध और संवेदनशील जैव विविधता को देखते हुए इसके संरक्षण ढांचे को मजबूत किया जा सकेगा।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री डिब्रूगढ़ में खानिकर स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं वाला यह स्टेडियम इस क्षेत्र में, खासकर ऊपरी असम में, खेलों को बढ़ावा देगा और युवा प्रतिभाओं को निखारेगा।

गृह मंत्री शाह धेमाजी जिले की यात्रा भी करेंगे, जहां वे कारेंग चापोरी में 10वें मिसिंग सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होंगे। यह महोत्सव मिसिंग समुदाय का एक प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम है और इसमें पारंपरिक संगीत, नृत्य, रीति-रिवाज और स्वदेशी विरासत को प्रदर्शित किया जाता है। उनकी भागीदारी से पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित करने और बढ़ावा देने पर केंद्र के जोर को रेखांकित किए जाने की उम्मीद है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी यह यात्रा अपर असम में विकास, गवर्नेंस और सांस्कृतिक उत्सव के क्षेत्र में कई अहम पड़ावों को चिह्नित करेगी। हम असम के लोगों के लिए उनके मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन की उम्मीद करते हैं।

—आईएएनएस

एसएके/एएस


Show More
Back to top button