एमएसपी में वृद्धि पर कृषि मंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

एमएसपी में वृद्धि पर कृषि मंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

लखनऊ। केन्द्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 में खरीफ सीजन के प्रमुख फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में गत वर्ष के सापेक्ष 3-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी किये जाने पर उप्र सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह देश भर के किसानों विशेषकर उत्तर प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री तथा केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। शाही ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार के निर्णय से किसानों के आय में वृद्धि होगी और उनके जीवन में खुशहाली आएगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि एम०एस०पी० किसानों के लिये एक महत्वपूर्ण सुरक्षा का काम कर रही है। वहीं इससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है। गत वर्ष के सापेक्ष भारत सरकार ने तिल के एम.एस.पी. में अधिकतम 805 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही मूंग के एम०एस०पी० में 803 रुपये तुअर / अरहर के एम०एस०पी० 400 रुपये, मूंगफली के एम०एस०पी० 527 रुपये, उड़द के एम०एस०पी० में 350 रुपये, बाजरा में 150 रुपये मक्का में 128 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।
इस बढ़ोतरी के फलस्वरूप केन्द्र ने वर्ष 2023-24 में बाजरा के एम०एस०पी० 2500 रुपये, मक्का के एम०एस०पी० 2090 रुपये, तुअर/अरहर की एम०एस०पी० 7000 रुपये, मूंग की एम०एस०पी० 8558 रुपये, उड़द की एम०एस०पी० 6950 रुपये, मूँगफली की एम०एस०पी० 6377 रुपये एवं तिल की एम०एस०पी० 8635 रुपये निर्धारित की गयी है। फसल वर्ष 2023-24 में केन्द्र सरकार ने तीनों दालों तुअर, उड़द और मसूर के लिये न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत 40 फीसदी खरीद की लिमिट भी हटा दी है।

E-Magazine