सुभाष घई ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात को बताया प्रेरणादायक अनुभव, कहा, 'हर बच्चे को जानना चाहिए उनकी कहानी'

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस मुलाकात को उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे प्रेरणादायक पलों में से एक बताया।
सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात का जिक्र किया और राष्ट्रपति के जीवन की कहानी पर भी गौर किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनकी कहानी ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया कि कठिनाइयों और चुनौतियों के बावजूद कोई भी व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है।
सुभाष घई ने पोस्ट में राष्ट्रपति से मुलाकात की फोटो भी साझा की। इसमें वह राष्ट्रपति के सामने सम्मान के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलना मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक था। उनकी कहानी इतनी प्रेरित करने वाली है कि इस पर फिल्म बनाना हर लेखक और फिल्मकार के लिए सम्मान की बात होगी।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का जीवन हर उस बच्चे और युवा के लिए प्रेरणादायक है, जो सोचता है कि बड़ी उपलब्धियां सिर्फ बड़े शहरों या विशेष परिवारों के लोगों के लिए होती हैं। उनकी सादगी और दृढ़ निश्चय यह दिखाता है कि अगर इंसान में साहस और लगन हो तो वह किसी भी कठिनाई को पार कर सकता है।”
सुभाष घई ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और इसे खास अनुभव बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”प्रधानमंत्री की सबसे खास बात यह है कि जब वे किसी से मिलते हैं तो उनके शब्दों से ज्यादा उनकी आंखों की भावनाएं बोलती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगा जब उन्होंने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में होम रिसेप्शन में मेरा नाम लेकर मुस्कुराते हुए मेरा स्वागत किया। यह पल मेरे लिए यादगार बन गया।”
उन्होंने अपने पोस्ट में पीएम मोदी के व्यक्तित्व को एक अलग ही जादू और आकर्षण बताया। सुभाष घई ने आखिर में लिखा, “ईश्वर उन्हें लंबा, स्वस्थ और खुशहाल जीवन दे।”
–आईएएनएस
पीके/एबीएम