सैंटियागो में चीनी नववर्ष समारोह में सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के प्रचार वीडियो का पहली बार पदार्पण

बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चिली की राजधानी सैंटियागो में आयोजित 2026 चीनी नववर्ष (अश्व का वर्ष) की गतिविधि में 2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के प्रचार वीडियो का पहली बार पदार्पण हुआ।
आनंदमय व शांतिपूर्ण दृश्य और एक मजबूत उत्सव के माहौल से इस प्रचार वीडियो ने कई स्थानीय लोगों को रुककर देखने के लिए आकर्षित किया, जिससे दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में ‘चीनी नव वर्ष’ की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है।
लोगों से भरे हुए सैंटियागो के डाउनटाउन में 2026 चीनी चंद्र नववर्ष मनाने की गतिविधि में दस हजारों स्थानीय लोग शामिल हुए। मुख्य मंच की बड़ी स्क्रीन पर चल रही 2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के प्रचार वीडियो ने अपनी विशिष्ट दृश्य शैली, उत्साहित लय और एक मजबूत उत्सव के माहौल से चीनी नववर्ष के त्योहार के माहौल को साफतौर पर दिखाया। दर्शकों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए इस शानदार पल को अपने कैमरों में कैद किया।
कई स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रचार वीडियो से उन्होंने चीनी नववर्ष के अनोखे आकर्षण का सीधे रूप से अनुभव किया। उन्हें चीन के पारिवारिक पुनर्मिलन और पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने की परंपरा में गहरी दिलचस्पी हुई। 2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के प्रचार वीडियो का पदार्पण इस गतिविधि में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/