बिग बैश लीग : ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स के साथ अगले दो साल के लिए फिर से करार किया


मेलबर्न, 27 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स के साथ अगले दो साल के लिए फिर से करार किया है। मेलबर्न स्टार्स ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

जब से मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के दूसरे सत्र में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलना शुरू किया, तब से वे 123 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टीम की ग्रीन जर्सी में 3,193 रन बनाए और खुद को बिग बैश लीग के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल कर लिया।

मैक्सवेल बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि पिछला सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए और दो विकेट ही ले सके।

37 साल के मैक्सवेल का करार बीबीएल के 15वें सत्र के बाद खत्म हो गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि मेलबर्न स्टार्स के साथ बने रहना उनके लिए आसान फैसला था।

मैक्सवेल ने कहा, “मेलबर्न स्टार्स मेरे क्रिकेट करियर का एक बहुत बड़ा हिस्सा रहा है और मैं इस टीम की सफलता को लेकर बहुत पैशनेट हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह मौजूदा ग्रुप कुछ खास करने की तैयारी कर रहा है और मुझे भरोसा है कि हम अगले दो सीजन में टाइटल के लिए मुकाबला करने की स्थिति में हैं। हम इस बात से बहुत खुश हैं कि बीबीएल 16 के लिए हमारी टीम कैसे बन रही है। हमें लगा कि इस सीजन में ग्रुप ने कुछ बड़े कदम आगे बढ़ाए हैं, इसलिए हम उस कोर ग्रुप के फिर से एक साथ आने को लेकर उत्साहित हैं।”

मेलबर्न स्टार्स के T20 हाई परफॉर्मेंस मैनेजर, क्लिंट मैके ने कहा, “ग्लेन जाहिर तौर पर लंबे समय से दुनिया के सबसे अच्छे टी20 खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और स्टार्स के प्रति उनकी कमिटमेंट हमारे लिए बहुत कीमती है।”

मेलबर्न स्टार्स ने युवा खिलाड़ी कैंपबेल केलअवे के साथ भी अगले दो साल के लिए करार बढ़ाया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन सभी 11 मैच खेले और अपने खेल से फैंस को भविष्य की झलक दिखाई।

टीम प्रबंधन का कहना है कि कैंपबेल का साथ बने रहना इसलिए जरूरी था क्योंकि वे शीर्ष क्रम में स्थिरता लाते हैं। इस सीजन उन्होंने खुद को साबित किया है और आने वाले कई सालों तक टीम के लिए अहम रन बना सकते हैं।

इसके अलावा टीम युवा खिलाड़ी ऑस्टिन एंलेजर्क को लेकर भी उत्साहित है। बुधवार से बीबीएल का प्लेयर मूवमेंट विंडो खुलने से पहले 20 साल के ऑस्टिन एंलेजर्क ने भी मेलबर्न स्टार्स के साथ एक साल का अतिरिक्त करार कर लिया है।

अब बीबीएल क्लब 28 जनवरी से 5 फरवरी तक खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकेंगे और एलिजिबल फ्री एजेंट्स को साइन कर सकेंगे।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button