प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा नेताओं ने मेघालय के मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम मोदी ने उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की। कॉनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे हैं। वह वर्तमान में मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेघालय के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उनके प्रयास सराहनीय हैं। मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूँ।”
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने भी मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपको अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और मेघालय को प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाने में लगातार सफलता मिले।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। कामना है कि उनका नेतृत्व राज्य को प्रगति और लोगों के लिए ज़्यादा अवसरों की ओर ले जाता रहे। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवा में लगातार शक्ति मिलने की शुभकामनाएँ।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेघालय के माननीय मुख्यमंत्री श्री कॉनरैड संगमा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। जैसे ही आप मेघालय को विकास और समृद्धि के ऊंचे रास्तों पर ले जा रहे हैं, प्रभु श्री राम आपके जीवन को अच्छे स्वास्थ्य, अटूट शक्ति और भरपूर सफलता से भर दें।
कॉनराड संगमा ने अपने पिता पीए संगमा की मौत के बाद नेशनल पीपल्स पार्टी की कमान संभाली थी।
वह वर्तमान में दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले, साल 2008 से 2013 तक वह सेलेसेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। संगमा 2008 से 2009 तक मेघालय सरकार में वित्त, बिजली और पर्यटन मंत्री भी रहे हैं। उन्होंने मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी काम किया है। कॉनराड तुरा लोकसभा सीट से साल 2016 से 2018 तक संसद सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली है।
–आईएएनएस
एसएके/एएस