पंजाब: बीएसएफ ने तरनतारन से हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया


तरनतारन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरनतारन से गणतंत्र दिवस के दिन बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ की पीसीआर मोटरसाइकिल ने सीमा पर दो व्यक्तियों को एक पीले पैकेट के साथ पकड़ा है, जिसमें हुक लगा हुआ है। पुलिस ने मौके पर कानूनी कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। आरोपियों के पास से 511 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत 21 हजार के आसपास बताई जा रही है। वहीं, गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की पहचान तरनतारन के मुरादपुरा निवासी नवी पुत्र दीपक और वंशपाल सिंह पुत्र बिट्टू के रूप में हुई है। जबकि फरार आरोपी की पहचान मारी मेगा निवासी आरेशदीप सिंह पुत्र बिट्टू के रूप में हुई है। पुलिस ने नशीने पदार्थों के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

इससे पहले रविवार को पंजाब पुलिस ने नार्को-टेरर के खिलाफ जारी मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी), एसएएस नगर ने अंतरराज्यीय और सीमा पार सक्रिय एक नार्को-टेरर मॉड्यूल की अहम वित्तीय कड़ी को बेनकाब किया। इस कार्रवाई में सतनाम सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सतनाम सिंह ने आतंकी फंडिंग को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने अपने बैंक खाते और यूपीआई क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर हेरोइन तस्करी से अर्जित अवैध धन को इधर-उधर पहुंचाने में मदद की। यह सब उसने पाकिस्तान स्थित एक ड्रग तस्कर के इशारे पर किया, जो इस नेटवर्क का संचालन कर रहा था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी।

डीजीपी पंजाब पुलिस के एक्स पोस्ट में लिखा, “एक इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन में स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी), एसएसी नगर ने सतनाम सिंह की गिरफ्तारी के साथ एक अंतर-राज्यीय और सीमा पार नार्को-टेरर मॉड्यूल के एक अहम फाइनेंशियल लिंक का भंडाफोड़ किया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने एक पाकिस्तान-स्थित ड्रग तस्कर के कहने पर हेरोइन तस्करी से मिले पैसे को रूट करने के लिए अपने बैंक अकाउंट और यूपीआई क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर टेरर फाइनेंसिंग में मदद की।”

–आईएएनएस

एमएस/


Show More
Back to top button