गणतंत्र दिवस पर ममूटी का बड़ा धमाका, 'पैट्रियट' की रिलीज डेट के साथ शेयर किया फिल्म का पावरफुल पोस्टर

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी ने फैंस को एक नायाब तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘पैट्रियट’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसमें सुपरस्टार ममूटी बेहद गंभीर और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, पोस्टर के बीच में मोहनलाल, उसके बाद फहाद फासिल और साइड में नयनतारा नजर आ रही हैं। पोस्टर के दूसरे हिस्से में दो अन्य कलाकार भी दिख रहे हैं।
पोस्टर देखदग फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि यह फिल्म हाई-टेक गैजेट्स, सस्पेंस और जासूसी का तड़का होने वाली है।
अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर लिखा, “इस गणतंत्र दिवस के मौके पर निडर आवाजों की भावनाओं को सामने लाते हुए। ‘पैट्रियट’ पूरी दुनिया में 23 अप्रैल 2026 को रिलीज होने जा रही है। अब इंतजार की घड़ी शुरू हो चुकी है।”
यह एक बड़े बजट वाली फिल्म होगी, जिसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “रहस्य से पर्दा उठ चुका है, और यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म ‘पैट्रियट’ 23 अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज होने जा रही है। पहली झलक बेहद शानदार और दमदार है। पूरी टीम को और इस शानदार काम से जुड़े सभी लोगों को ढेरों शुभकामनाएं।”
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जरिए मोहनलाल और ममूटी की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। दोनों करीब 18 साल बाद फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेंगे। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘ट्वेंटी:20’ (2008) में पर्दे पर एक साथ देखा गया था।
फिल्म ‘पैट्रियट’ का निर्देशन और लेखन दोनों ही महेश नारायणन ने किया है। इसमें ममूटी और मोहनलाल के साथ फहाद फासिल, नयनतारा, कुंचाको बोबन और रेवती जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम