भाजपा-टीएमसी समर्थकों में झड़प के बाद राहुल सिन्हा ने की चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग


कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। कोलकाता के बेहाला पश्चिम इलाके में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली। इस घटना को लेकर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर निशाना साधा।

उन्होंने आईएएनएस से कहा कि टीएमसी चुनाव से पहले ही हार की बौखलाहट में आकर हिंसा का सहारा ले रही है। टीएमसी पागल हो गई है। चुनाव से पहले ही हार की आशंका में हमला कर रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता ने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया है और आगे भी नहीं करेगी। इस हिंसा का जवाब जनता लोकतांत्रिक तरीके से देगी।

उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि जो भी पार्टी हिंसा के जरिए पश्चिम बंगाल को लूटने और डराने का काम कर रही है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य में हालात बेहद चिंताजनक हैं।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ‘जंगल राज’ चल रहा है। यहां न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं पर, बल्कि चुनाव आयोग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों पर भी हमले हो रहे हैं। टीएमसी जो कर रही है, उसका जवाब बंगाल की जनता जरूर देगी।

राहुल सिन्हा ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी हैं, वह फेल हैं, पुलिस मंत्री ममता बनर्जी हैं, वह भी फेल हैं। अगर किसी ऐसे मंत्री का नाम आता है जो अपने काम में फेल हुआ है, तो वह ममता बनर्जी हैं, जिनके पास दोनों विभाग हैं। वे फेल हैं, वह एक बेकार मंत्री हैं।”

उन्होंने कहा, “बीएलओ पर अलग-अलग तरीकों से दबाव डाला गया है ताकि वे सही रिपोर्ट न दें। हमें लगता है कि अब चुनाव आयोग ने बीएलओ पर दबाव डाला है ताकि उन नामों का खुलासा हो सके जिन पर तृणमूल नेता ने दबाव बनाया था और मैं आपको बता रहा हूं कि कुछ दिनों में नोटिफिकेशन जारी होगा और पुलिस प्रशासन चुनाव आयोग के तहत आ जाएगा।”

–आईएएनएस

वीकेयू/वीसी


Show More
Back to top button