एनसीआर : तेज बारिश और आंधी से प्रदूषण से बड़ी राहत, कई इलाकों की हवा ऑरेंज-येलो जोन में पहुंची

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बीते दिनों एनसीआर में हुई तेज बारिश, गरज-चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने वायु प्रदूषण के स्तर को काफी हद तक कम कर दिया है। लंबे समय से गंभीर और बेहद खराब श्रेणी में बनी रहने वाली हवा में अब स्पष्ट सुधार देखने को मिल रहा है।
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ऑरेंज और येलो जोन में दर्ज किया गया है, जिससे लोगों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 27 जनवरी को एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और सुबह से लेकर दोपहर तक एक-दो बार हल्की बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है।
इस दौरान बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के बाद से रात तक भी हल्की बारिश और गरज-चमक के दौर जारी रह सकते हैं। 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वायु गुणवत्ता के आंकड़ों पर नजर डालें तो गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 259, वसुंधरा में 248 और लोनी में 304 दर्ज किया गया, जो कुछ स्थानों पर अब भी खराब श्रेणी में है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में स्थिति बेहतर हुई है। लोधी रोड पर एक्यूआई 141, मंदिर मार्ग 159, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 163 और द्वारका में 101 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। हालांकि आनंद विहार में एक्यूआई 300 और नेहरू नगर में 291 दर्ज किया गया, जहां प्रदूषण अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।
नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 195, सेक्टर-62 में 198, सेक्टर-1 में 193 और सेक्टर-116 में 195 रिकॉर्ड किया गया है, जो येलो जोन की श्रेणी में है। विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण वातावरण में जमी धूल और प्रदूषक कण नीचे बैठ गए हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक 28, 29 और 30 जनवरी को सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन दिनों अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। यदि बारिश और हवाओं का सिलसिला जारी रहता है तो आने वाले दिनों में एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से और राहत मिलने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस