सर्जियो गोर ने अपाचे एएच-64ई का किया निरीक्षण, भारत-यूएस साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई


नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने अपाचे एएच-64ई का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ अमेरिकी सेना के सचिव ड्रिस्कोल भी मौजूद थे। सर्जियो गोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।

एक्स पोस्ट में भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने लिखा, “आर्मी सचिव ड्रिस्कॉल के साथ एएच-64ई अपाचे पर जाकर बहुत खुशी हुई। यह इस बात का एक मजबूत प्रतीक है कि हम अमेरिका और भारत सरकार के एक मजबूत भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के संयुक्त विजन को कैसे पूरा कर रहे हैं। ये लेटेस्ट अमेरिकन हेलीकॉप्टर भारत की क्षमताओं, ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी सहयोग को बढ़ाते हैं और पूरे इलाके में सुरक्षा को मजबूत करते हैं।”

इससे इतर यूएस सेक्रेटरी ऑफ द आर्मी (अमेरिकी सेना सचिव) डैनियल पी. ड्रिस्कॉल व भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई है। इस उच्चस्तरीय बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने, मिलिट्री-टू-मिलिट्री सहभागिता को गहन करने तथा वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति दोनों सेनाओं की साझा प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने पर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी से संबंधित कई विषयों पर बातचीत की। भविष्य में सहयोग के नए अवसरों पर विचार-विमर्श किया।

गौरतलब है कि दोनों देश संयुक्त सैन्य अभ्यासों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पेशेवर आदान-प्रदान, क्षमता निर्माण तथा आपसी समन्वय को और प्रभावी बनाने जैसे विषयों पर विशेष जोर देते रहे हैं। अब सेना प्रमुख व अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ द आर्मी की यह मुलाकात दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक एवं रक्षा संबंधों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात साझा मूल्यों, आपसी विश्वास और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के प्रति समान दृष्टिकोण पर आधारित है। भारत और अमेरिका रक्षा साझेदारी पर एक ऐतिहासिक समझौता भी कर चुके हैं। कुछ महीने पहले भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ से मुलाकात के दौरान 10 वर्षीय ‘फ्रेमवर्क फॉर द यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप’ पर हस्ताक्षर किए थे।

–आईएएनएस

केके/एबीएम


Show More
Back to top button