ऑस्ट्रेलियन ओपन: डेनियल मेदवेदेव बाहर, चौथे राउंड में लर्नर टिएन से हारे


मेलबर्न, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव चौथे राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रूस के स्टार खिलाड़ी को 25वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी लर्नर टिएन ने सीधे सेटों में 6-4, 6-0, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पहला सेट अपेक्षाकृत मुकाबले वाला रहा, लेकिन इसके बाद टिएन ने रफ्तार पकड़ ली और दूसरे सेट में मेदवेदेव को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। इस दौरान अमेरिकी खिलाड़ी ने लगातार 11 गेम जीतकर मैच पर पूरा नियंत्रण बना लिया। तीसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन टिएन की निरंतरता और दमदार रिटर्न के आगे वह टिक नहीं पाए। सर्व के मामले में भी रूसी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने छह ऐस लगाए, लेकिन पहले सर्व पर सिर्फ 58 प्रतिशत और दूसरे सर्व पर महज 33 प्रतिशत अंक ही जीत पाए। यह हार हाल के वर्षों में सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में मेदवेदेव की सबसे जल्दी विदाई में से एक मानी जा रही है।

मेदवेदेव पूरे मुकाबले में लय तलाशते नजर आए और टिएन के आक्रामक खेल के सामने संघर्ष करते दिखे। मुकाबला एक घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चला जिसमें टिएन का दबदबा साफ नजर आया।

इस जीत के साथ लर्नर टिएन ने अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अब उनका सामना सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

एक अन्य मैच में घरेलू दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-4, 6-1, 6-1 से हराकर लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया के नंबर छह खिलाड़ी डी मिनौर ने शुरुआत से ही बुब्लिक के सर्व पर दबाव बनाया और एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। अब उनका अगला मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से होगा, जिन्होंने टॉमी पॉल को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई है।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button