लखनऊ में शहरी क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का डीएम ने निर्देश दिया है। साथ ही अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ने वाले पशुपालकों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम सूर्य पाल गंगवार ने यह निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि छुट्टा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में निराश्रित गोवंश को गौ आश्रय केन्द्रों में भेजा जाए।
बैठक में डीएम ने शासकीय कार्यालयों में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने का निर्देश दिया। कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए अधिक संख्या में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को कहा। स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत जियो टैगिंग में प्रगति न होने पर बीएसए को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिला उद्यान अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर केला टिशु कल्चर प्लांट स्थापित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बरसात के पहले नालों से सिल्ट हट जाए। इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।