टी20 विश्व कप: स्कॉटलैंड को हल्के में न लें, विश्व चैंपियन टीम को दे चुकी है मात


नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप 2026 में आईसीसी ने स्कॉटलैंड को आधिकारिक एंट्री दे दी है। विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर रहने के फैसले के बाद आईसीसी ने स्कॉटलैंड को मौका दिया। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इस मौके के लिए आईसीसी का आभार जताया है।

स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में रखा गया है। इस ग्रुप की अन्य टीमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली हैं।

स्कॉटलैंड ने बेशक विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं किया था, और टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के खेलने से इनकार के बाद बेशक उसके लिए मौका बना है। इसके बावजूद स्कॉटलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता। स्कॉटलैंड का यह सातवां टी20 विश्व कप है, और पूर्व में बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर देने के साथ ही दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में खिताब जीता था। वेस्टइंडीज इस बार भी स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप सी में है।

टी20 विश्व कप 2024 में स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को भी कड़ी टक्कर दी थी। 181 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर सकी थी। 29 गेंद पर स्टॉयनिस की अगर 59 रन की पारी नहीं आई होती तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच का परिणाम विपरीत हो सकता था।

इसलिए स्कॉटलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों को हराने में पूरी तरह सक्षम है। नेपाल और इटली के खिलाफ टीम निश्चित रूप से जीत की उम्मीद करेगी।

स्कॉटलैंड का यह सातवां विश्व कप है। पूर्व में यह टीम 2007, 2009, 2016, 2021, 2022 और 2024 एडिशन में हिस्सा ले चुकी है। 2010, 2012 और 2014 एडिशन में टीम ने क्वालिफाई नहीं किया था।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button