मोगा: पुलिस ने दो पिस्तौल समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किए, एक आरोपी गिरफ्तार


मोगा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के मोगा में पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना निहाल सिंह वाला क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास दो देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त के दौरान मौजूद थी, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि सुखचैन सिंह, निवासी बीड़ राउके, अवैध हथियार लेकर निहाल सिंह वाला से रणसीह रोड की ओर पैदल जा रहा है।

सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और युवक को पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुखचैन सिंह बताया। जब पुलिस ने शख्स की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल .32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरोपी के खिलाफ थाना निहाल सिंह वाला में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि यह पिस्तौल उसने शरणप्रीत सिंह से खरीदी थी।

इसके बाद शरणप्रीत सिंह उर्फ शरण को भी इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया। तफ्तीश के दौरान आरोपी की निशानदेही पर एक और देसी पिस्तौल .32 बोर और दो जिंदा कारतूस गांव रणसीह खुर्द और गांव बीड़ रायके के बीच ड्रेन की पटरी के पास से बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ चैना के खिलाफ पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं और पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी


Show More
Back to top button