भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को मथुरा-वृंदावन दौरे पर रहेंगे


मथुरा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी भाग लेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन सुबह 11:00 बजे वृंदावन स्थित अक्षय पात्र चंद्रोदय मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 130वें संस्करण को सुनेंगे।

इसके बाद वे सुबह 11:40 बजे श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर ठाकुर जी के दर्शन करेंगे और विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे।

दोपहर 12:15 बजे नितिन नवीन भाजपा विधायक राजेश चौधरी के आवास पर जाकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

यह दौरा पार्टी नेतृत्व के आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़ाव, जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और व्यक्तिगत दुख की घड़ी में संवेदनशीलता व एकजुटता को दर्शाता है।

इसके साथ ही, नितिन नबीन 27 और 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वह पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने पर जोर देंगे।

पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 27 जनवरी को नितिन नबीन दुर्गापुर में राज्य कोर टीम की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल में संगठन की मौजूदा स्थिति, आगामी रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।

28 जनवरी को उनका दिन पूरी तरह संगठनात्मक कार्यक्रमों से भरा रहेगा। सुबह वह दुर्गापुर पूर्वा के चित्रालय मेला मैदान में आयोजित बर्धमान विभाग कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। दोपहर बाद नितिन नबीन आसनसोल जिले के रानीगंज में जिला कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां वह जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश देंगे।

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button