पीएम मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हुए माल्टा के हाई कमिश्नर, बोले- 'वह शांत और संयम व्यक्ति हैं'


नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में माल्टा के हाई कमिश्नर रूबेन गौसी ने शनिवार को ईयू-भारत मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। माल्टा के राजदूत ने कहा कि पीएम मोदी शांत और संयमी व्यक्ति हैं।

आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान माल्टा के हाई कमिश्नर रूबेन गौसी ने कहा, “जब मैं पांच साल से ज्यादा पहले भारत आया था, तो पीएम मोदी पहले से ही प्रधानमंत्री थे। मैं हमेशा उनके नेतृत्व से बहुत प्रभावित हुआ हूं। वह शांति का माहौल बनाते हैं; वह एक शांत और धैर्यवान नेता हैं। एक ऐसा नेता जो खुद पर और इस बात पर भी भरोसा रखता है कि वह जो कर रहा है वह उसके देश की भलाई के लिए है।”

गौसी ने कहा, “बड़े देशों के नेताओं की तारीफ करनी चाहिए। भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, और अगर आप नेता हैं, तो आप लोगों के नेता हैं। इतने बड़े देश का नेतृत्व करना मुश्किल, चुनौतीपूर्ण और डिमांडिंग है, और वह ऐसा कर रहे हैं। अगर इस समझौते पर हस्ताक्षर हो जाता है, तो यह उनके लिए एक बड़ी बात होगी, या मैं कहूंगा, उनके लिए एक और बड़ी उपलब्धि होगी।”

एफटीए के फायदों के बारे में, गौसी ने कहा, “बातचीत बहुत मुश्किल है, क्योंकि, जैसा कि हर कोई इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कह रहा है, क्योंकि यह दो बहुत बड़ी एंटिटीज, ईयू और इंडिया के बीच है। इसमें कई अलग-अलग आर्थिक गतिविधियां और बहुत सारा प्रोडक्शन और निवेश शामिल हैं, और मैं समझता हूं कि भारत के लिए, ईयू का निवेश बहुत जरूरी है क्योंकि इससे नौकरियां बनती हैं, और भारत में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है।”

उन्होंने कहा, “एफटीए हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी देगा जहां हम भारत के साथ सभी क्षेत्रों में बेहतर ट्रेड कर सकें। यह हम सभी के लिए कॉमन है, चाहे हमारा साइज कुछ भी हो।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि भविष्य में, ट्रेड और इन्वेस्टमेंट में कोई और कमी न हो। क्योंकि माल्टा में, 114 भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं, जबकि अभी, भारत में माल्टा निवेश बहुत कम है। मुझे उम्मीद है कि इस एफटीए के जरिए, हम भारत में और ज्यादा निवेश कर पाएंगे।”

–आईएएनएस

केके/डीएससी


Show More
Back to top button