पंजाब : शिरोमणि अकाली दल फरवरी से सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी, 2027 में सरकार बनाने का संकल्प


चंडीगढ़, 24 जनवरी (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने पंजाब में अपनी राजनीतिक सक्रियता तेज करने का ऐलान किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि फरवरी 2026 से राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों की एक बड़ी श्रृंखला शुरू की जाएगी।

इन रैलियों का मुख्य उद्देश्य पंजाबियों को पार्टी की राज्य के विकास में ऐतिहासिक भूमिका के बारे में बताना और 2027 के विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने के बाद उसके विजन को साझा करना है। यह फैसला शनिवार को चंडीगढ़ में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों और निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि एसएडी की पिछली सरकारों ने राज्य में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उन्होंने उदाहरण दिए कि पार्टी शासनकाल में पंजाब को बिजली अधिशेष राज्य बनाया गया, सभी प्रमुख शहरों को चार लेन सड़कों से जोड़ा गया, नए थर्मल प्लांट और एयरपोर्ट स्थापित किए गए, और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में बड़े सुधार हुए।

डॉ. चीमा ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार और वर्तमान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक भी नया बड़ा बुनियादी ढांचा नहीं बनाया, जिससे राज्य को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “हम पंजाब को आगे ले जाने के लिए विकास और बुनियादी ढांचे के नए युग की शुरुआत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

पार्टी पंजाबियों से अपनी क्षेत्रीय पार्टी एसएडी का समर्थन मांगेगी और ‘आप’ की पंजाब विरोधी नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेगी। डॉ. चीमा ने कहा कि एसएडी राज्य को मौजूदा अराजकता से बाहर निकालेगी, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करेगी और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने हेतु पंजाब में निवेश वापस लाएगी।

बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि 10 फरवरी 2026 तक पार्टी का पूरा संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लिया जाएगा। इसमें बूथ स्तर की समितियां, यूथ अकाली दल, इस्तरी अकाली दल, अनुसूचित जाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग विंग और व्यापार विंग सहित सभी सहयोगी संगठनों का गठन पूरा होगा। हाल के ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में सक्रिय रहे नेताओं को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

बैठक में पंचायतों पर ट्यूबवेल कॉर्पोरेशन के बकाया बिलों के भुगतान के लिए केंद्र से मिले विकास फंड का दुरुपयोग करने के आदेशों की कड़ी निंदा की गई। डॉ. चीमा ने कहा कि सड़क, स्वच्छता, पीने का पानी और स्ट्रीट लाइटिंग के लिए निर्धारित केंद्रीय फंड को पानी बिल चुकाने में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। पार्टी ऐसी पंचायतों का समर्थन करेगी जो इन अवैध आदेशों का विरोध कर रही हैं।

इसके अलावा, ‘आप’ सरकार की सेहत बीमा योजना को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा गया कि सरकार के पास इसे लागू करने के पैसे नहीं हैं और यह चुनावी डेटा इकट्ठा करने की चाल है। बैठक में पटना साहिब गुरुद्वारा बोर्ड चुनावों में 8 प्रतिशत गैर-सिख वोटरों के रजिस्ट्रेशन के तरीके और दिल्ली ‘आप’ नेता आतिशी की गुरु साहिबान के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों की स्वतंत्र जांच की मांग भी की गई।

इस मौके पर अमरजीत सिंह चावला, अर्शदीप सिंह क्लेर और बिक्रम सिंह अल्लाहबख्श सहित अन्य नेता मौजूद थे।

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button