गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एनसीआरटीसी ने आयोजित किया भव्य ‘गणतंत्र गौरव उत्सव’


गाजियाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा गाजियाबाद स्थित नमो भारत स्टेशन पर ‘गणतंत्र गौरव उत्सव’ का भव्य और गौरवशाली आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंटर-स्कूल देशभक्ति गायन प्रतियोगिता रहा, जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद एवं मेरठ के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने समूहों में देशभक्ति गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।

प्रतिभागियों की भावपूर्ण गायकी ने पूरे स्टेशन परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। प्रस्तुत गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन किया गया और संविधान के प्रति आस्था व सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्तुतियों की सराहना की।

इस अवसर पर एनसीआरटीसी के विभिन्न निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अध्ययन पब्लिक स्कूल, मेरठ; एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ; दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम, नई दिल्ली; गौर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा; नेहरू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद तथा परिवर्तन पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतिभागी छात्रों को आधुनिक नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने का विशेष अवसर भी प्रदान किया गया, जिससे वे उन्नत परिवहन प्रणाली का अनुभव कर सके। साथ ही सभी प्रतिभागियों को एनसीआरटीसी अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

यह प्रदर्शनी वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर रही है। एनसीआरटीसी का उद्देश्य नमो भारत स्टेशनों को केवल परिवहन केंद्रों तक सीमित न रखते हुए उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक और जीवंत “सोशल हब” के रूप में विकसित करना है। इसी दिशा में ऐसे प्रेरणादायी और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच


Show More
Back to top button