लखनऊ। लखनऊ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि ष्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओष् योजना के तहत जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट एवं बाल महिला चिकित्सालय इन्दिरा नगर लखनऊ में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय में नवजात कन्याओं के मध्य बेबी किट एवं मिष्ठान भेंट किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जन्मोत्सव का उद्देश्य आम जनमानस में कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। साथ ही किसी भी क्षेत्र में बालक व बालिका के भेदभाव जैसी कुरीति को समाप्त किया जाना व बालिकाओं को प्रत्येक स्तर पर सामान स्थान दिया जाना है। लखनऊ में महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह विभिन्न महिला एवं जिला चिकित्सालयों में एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन करने के साथ ही भारत सरकार की अति-महत्वपूर्ण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जा रहा है।