स्क्वैश: भारत की अनाहत सिंह ने दूसरे दौर में जगह बनाई, पुरुष वर्ग में अभय सिंह की हार


न्यूयॉर्क, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पीएसए प्लैटिनम इवेंट, स्प्रॉट टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस में भारत की अनाहत सिंह ने इंग्लैंड की लूसी टुरमेल को 11-3, 11-6, 9-11, 13-11 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली है। उनकी जीत में दमदार बेसलाइन गेम और निर्णायक फोरहैंड शॉट्स का बड़ा योगदान रहा। अनाहत का अगला मुकाबला जापान की छठी सीड सतोमी वतनबे से होगा।

अनाहत के इस प्रदर्शन ने उनकी लगातार मेहनत और अनुभव को दर्शाया। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम यूनिवर्सिटी में हुए ब्रिटिश जूनियर ओपन में महिलाओं के अंडर-19 फाइनल में शानदार खेल दिखाया था। फ्रांस की दूसरी सीड लॉरेन बाल्टायान से उन्हें केवल 9-11, 11-7, 3-11, 9-11 से हार मिली थी, जो उनके नौवें बीजेओ फाइनल में था। सेमीफाइनल में उन्होंने मिस्र की मलिका एल कराक्सी को सिर्फ 28 मिनट में हराया था।

दिल्ली की इस युवा खिलाड़ी ने 2025 में पीएसए टूर में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन टूर के अपने दूसरे सीजन में विश्व रैंकिंग 28 तक पहुंचकर टॉप-20 खिलाड़ियों को चुनौती दी। हाल ही में चेन्नई में इंडियन स्क्वैश अकादमी में एचसीएल स्क्वैश इंडियन टूर 4 के फाइनल में उन्होंने पूर्व विश्व नंबर 10 जोशना चिनप्पा को पांच सेट के रोमांचक मैच में हराया। इसी तरह, इंदौर में डेली कॉलेज एसआरएफआई इंडियन ओपन में उन्होंने 13वां पीएसए खिताब जीता था।

पुरुष वर्ग में भारत के अभय सिंह को शुरुआती राउंड में हार का सामना करना पड़ा। विश्व नंबर 29 अभय को स्पेन के इकर पजारेस ने 4-11, 11-4, 7-11, 11-3, 3-11 से हराया। अभय पहले से ही इंडियन स्क्वैश के इतिहास में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने हाल ही में भारत को पहला स्क्वैश वर्ल्ड कप जीतने में मदद की थी, जहां टीम ने मिश्रित टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार खेल दिखाया था।

अनाहत सिंह ने व्यक्तिगत प्रदर्शन और अनुभव का लाभ उठाते हुए न्यूयॉर्क में अपने लिए एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की, जबकि अभय सिंह ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया लेकिन हार का सामना किया।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button