नोएडा : तीन दिवसीय यूपी दिवस का होगा भव्य आयोजन, शिल्पहाट में स्टाल लगेंगे


नोएडा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक प्रगति और विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का आयोजन इस वर्ष भी भव्य रूप से किया जा रहा है।

विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक नोएडा शिल्प हाट, सेक्टर–33ए, नोएडा में संपन्न होगा। इस महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का औपचारिक शुभारंभ आज शुक्रवार, 24 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा विधिवत रूप से किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, उद्योग जगत से जुड़े लोग, कलाकार, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के दौरान प्रदेश की लोक कला, लोक संगीत, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन, खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को मंच प्रदान किया जाएगा।

शाम के समय होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो दर्शकों को आकर्षित करेंगी। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल्स के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, निवेश संभावनाओं, स्टार्टअप, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में हो रहे नवाचारों की जानकारी भी आमजन को दी जाएगी। विशेष रूप से युवाओं और उद्यमियों के लिए यह आयोजन उपयोगी साबित होगा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Show More
Back to top button