राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- 'लड़कियां सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं, हमारी ताकत हैं'

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस यह दिखाता है कि लड़कियां सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं हैं, बल्कि हमारी ताकत हैं।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की शुभकामनाएं। राष्ट्रीय बालिका दिवस इस बात का प्रतीक है कि लड़कियां सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं हैं, बल्कि सच्ची ताकत हैं। रानी लक्ष्मीबाई, रानी वेलु नचियार, मूला गभरू और प्रीतिलता वाडेदार के शानदार उदाहरण हर भारतीय के दिल को गर्व और प्रेरणा से भर देते हैं।”
अमित शाह ने आगे कहा, “मोदी सरकार के महिला-नेतृत्व वाले विकास के मंत्र ने नारी शक्ति को विकास में सबसे आगे रखा है और आज महिलाएं हमारे देश की प्रगति का नेतृत्व कर रही हैं।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेटियां वरदान हैं, हमारा अभिमान हैं और राष्ट्र की पहचान हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आज ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर सभी माताओं-बहनों और भारत की बेटियों को हार्दिक बधाई व राष्ट्र निर्माण में उनके संघर्ष, समर्पण और सफलता का अभिनंदन। हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा और परिश्रम से नए प्रतिमान स्थापित कर रही हैं। डबल इंजन की सरकार मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान, शिक्षा और स्वावलंबन के लिए दृढ़ संकल्पित है।”
भारत में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण तथा उनके समग्र कल्याण पर जोर देने के लिए समर्पित राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है।
साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) की ओर से शुरू किया गया यह दिवस लड़के-लड़कियों में भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने, समान अवसरों को प्रोत्साहित करने और ऐसा वातावरण बनाने का मंच प्रदान करता है, जहां बालिकाएं सशक्त नागरिक के रूप में आगे बढ़ सकें। यह राष्ट्र के उज्ज्वल और अधिक न्यायसंगत भविष्य के निर्माण में बालिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। यह पहल भारत के महिला-नेतृत्व वाले विकास और साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ के विजन के साथ प्रभावी रूप से मेल खाती है।
–आईएएनएस
डीसीएच/