नेशनल टूरिज्म डे : संदीपा धर की ट्रैवल डायरी से सीखें वीकेंड का असली मतलब

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। हर साल 25 जनवरी को ‘नेशनल टूरिज्म डे’ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था और संस्कृति में पर्यटन के महत्व को समझाना, भारतीय विरासत का जश्न मनाना और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देना है। अभिनेत्री संदीपा धर की ट्रैवल डायरी हमें इस बात की याद दिलाती हैं कि वीकेंड का असली मतलब होता है, थोड़ा खुद के लिए रुकना, धूप का आनंद लेना और खुद के लिए समय निकालना।
नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर अभिनेत्री की यह तस्वीरें घूमने-फिरने और सुकूनभरे पलों की खूबसूरती को बहुत ही सरल अंदाज में दिखाती हैं।
एक तस्वीर में संदीपा स्वीमिंग पूल के पास पिकनिक का मजा लेती नजर आ रही हैं। वे सफेद चादर पर सन अंब्रेला के नीचे हाथ में किताब और पास में बोर्ड गेम रखकर आराम करती दिख रही हैं। वहीं, सफेद टैंक टॉप, डेनिम शॉर्ट्स और पीले सनग्लास लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश, लेकिन सादगीभरा बना रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में संदीपा पूलसाइड मस्टर्ड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने हल्की सफेद पैंट और शर्ट पहनी है। हरियाली और नीले पानी के बीच उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा है। अभिनेत्री के पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घूमते समय आराम और फैशन दोनों साथ चल सकते हैं।
आखिरी तस्वीर में संदीपा गोल्डन आवर के दौरान पूल में कमर तक पानी में खड़ी दिखाई दे रही हैं। अपने लुक के साथ उनका अंदाज इस पल को और भी खास बना रहा है। यह तस्वीर यात्रा के दौरान मिलने वाले सुकून और शांति को खूबसूरती से दिखाती है।
नेशनल टूरिज्म डे पर अभिनेत्री की ये तस्वीरें हमें संदेश देती हैं कि यात्राएं सिर्फ नई जगहें देखने के लिए नहीं, बल्कि खुद से जुड़ने का भी एक माध्यम होती हैं।
संदीपा जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, वे एक और अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रही हैं, जिसकी जानकारी जल्द ही सामने आएगी।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम