सहर शेख के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस स्टेशन जाएंगे भाजपा नेता किरीट सोमैया


मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। एआईएमआईएम के टिकट पर मुंब्रा से चुनाव जीतकर पार्षद बनीं सहर शेख के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि वह फिर से पुलिस स्टेशन जाएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सहर शेख का बयान साझा करते हुए किरीट सोमैया ने लिखा कि मुंब्रा में हिंदुओं को धमकी भरे भाषण देने के मामले में एआईएमआईएम की सहर शेख के खिलाफ उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा था, “हम पूरे मुंब्रा को हरा रंग देंगे।”

किरीट सोमैया ने आगे लिखा कि अपनी शिकायत पर कार्रवाई के लिए वह शनिवार सुबह 10:30 बजे फिर से मुंब्रा पुलिस स्टेशन जाएंगे।

बता दें कि अपनी जीत के बाद सहर शेख ने कहा था कि हम पांच साल बाद होने वाले चुनावों में और भी बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं। हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहते हैं। हम मुंब्रा को इस तरह हरे रंग से रंगना चाहते हैं कि इन लोगों को पछाड़ दिया जाए। पांच साल में मुंबई में जीतने वाला हर उम्मीदवार एआईएमआईएम का होगा।

किरीट सोमैया ने सहर शेख के बयान को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। अब उनका कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए शनिवार को वह फिर से पुलिस स्टेशन जाएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।

हालांकि, एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने इस विवाद पर कहा है कि सहर ने दिग्गज नेताओं को हराया है। उसने अपने बयान पर सफाई भी दी है कि उसका कहना था कि वह एआईएमआईएम को आगे बढ़ाएगी। पार्टी का रंग हरा है, इसलिए उसने हरे रंग से रंगने की बात की। अगर पार्टी का रंग कोई और होता, तो वह वही रंग कहती। इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने से बचना चाहिए।

हालांकि सहर शेख के इस बयान पर जमकर राजनीति हो रही है। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद किरीट सोमैया ने मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर वह फिर से पुलिस स्टेशन जाएंगे।

–आईएएनएस

एएमटी/एबीएम


Show More
Back to top button