गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल में आकर्षित करने वाली स्क्रीनिंग के साथ बढ़ रही लोकप्रियता


गुवाहाटी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। ज्योति चित्रबन में आयोजित गुवाहाटी एशियाई फिल्म महोत्सव (जीएएफएफ) के 2026 संस्करण के दूसरे दिन भी पहले दिन की तरह ही उत्साह देखने को मिला, जिसमें हाउसफुल शो हुए और दर्शकों की जबरदस्त भागीदारी रही।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिन के दौरान असम, मणिपुर और वियतनाम की पांच फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें देखने के लिए सभी श्रेणियों में भारी संख्या में दर्शक आए। यह महोत्सव चार दिनों में प्रदर्शित होने वाली 26 फिल्मों की चुनिंदा श्रृंखला के माध्यम से एशियाई और भारतीय सिनेमा की समृद्धि का जश्न मनाता है।

इस महोत्सव का आयोजन ट्रेंडिंग नाउ मीडिया द्वारा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है।

इस बीच, शनिवार को महोत्सव के तीसरे दिन डॉ. पंकज बोरा की असमिया फिल्म ‘रिवर टेल्स’ (नोई कोथा), नेहल घोडके की मराठी फीचर ‘ब्लॉसमिंग आलमंड’, शिवरंजिनी की मलयालम फिल्म ‘विक्टोरिया’, शिवध्वज शेट्टी की तुलु फिल्म ‘इम्बू’, मोनेट रॉय साहा की बंगाली फिल्म ‘परोबासी (एथनिक माइग्रेशन),’लेट्स हैव अ कप ऑफ’ शामिल होंगी।

ब्रायन हंग (हांगकांग) की ‘दूध पत्ती चाय, जोलजार्गल पूरेवदाश (मंगोलिया) की ‘इफ ओनली आई कुड हाइबरनेट’, जुंगकुक हान (दक्षिण कोरिया) की ‘ए पोएट ऑफ द रिवर और महर्षि तुहिन कश्यप की असमिया फिल्म ‘कोक कोक कोकूक’।

तीसरे दिन तीन रोचक कार्यशालाएं, मास्टरक्लास और वार्तालाप सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य इस क्षेत्र में फिल्म संस्कृति पर चर्चा को सुदृढ़ करना है।

फिल्म समीक्षक क्रिस्टोफर डाल्टन द्वारा ‘सिनेमा को समझने के तरीके: फिल्म समीक्षा और सराहना’ विषय पर आयोजित मास्टरक्लास दर्शकों को आलोचनात्मक अवलोकन और विश्लेषण के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

फिल्म निर्माता उत्पल बोरपुजारी और फिल्म निर्माता, शिक्षक और क्यूरेटर अनुपमा बोस भी ‘इंडिपेंडेंट फिल्में फंड, फेस्टिवल और भविष्य को कैसे मैनेज करें’ विषय पर एक चर्चा का नेतृत्व करेंगे।

जीएएफएफ का दूसरा संस्करण 25 जनवरी तक ज्योति चित्रबन, गुवाहाटी में जारी रहेगा, जिसमें 10 एशियाई देशों की 26 क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, देश के इस हिस्से में अपनी तरह का एकमात्र एशियाई फिल्म महोत्सव होने के नाते, जीएएफएफ ने पूर्वोत्तर में एशियाई सिनेमा को लाकर और निरंतर सीमा पार सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देकर भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक अनूठा स्थान बनाया है।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button