ग्रेटर नोएडा: बारात में लाठी-डंडों और फरसों से हमला, 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल


ग्रेटर नोएडा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर फतेहपुर गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह उस समय अफरा-तफरी और दहशत में बदल गया, जब बारात के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हो गया।

आरोप है कि कई गाड़ियों में सवार होकर आए 30 से 40 दबंगों ने अचानक बारात पर हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे और फरसे थे, जिनसे उन्होंने बेरहमी से लोगों को पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बारात में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना में 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत को देखते हुए कुछ को आईसीयू में रखा गया है। हमले के दौरान शादी समारोह में मौजूद महिलाएं और बच्चे भी दहशत में आ गए। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की भी सूचना है। गांव में काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा।

बताया जा रहा है कि दनकौर क्षेत्र के जगनपुर गांव से बारात रामपुर फतेहपुर गांव आई थी। इसी दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने अचानक हमला कर दिया, जिससे बारातियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही दादरी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की दोबारा हिंसा को रोका जा सके।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले दो, बाद में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में किसी भी घायल को आर्म इंजरी (हथियार से गंभीर घाव) नहीं होने की बात कही है, हालांकि कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button