भूमि पेडनेकर को मिला श्रीश्री रविशंकर का आशीर्वाद, तस्वीरों में दिखी सादगी और श्रद्धा

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों सीरीज ‘दलदल’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने हाल ही में श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात की। यह मुलाकात अभिनेत्री के लिए काफी खास रही।
इस मुलाकात की जानकारी अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने श्रीश्री रविशंकर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
इसमें वे गुरुदेव के साथ बैठी दिख रही हैं, तो कुछ में दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में गुरुदेव भूमि को पीले रंग की चुनरी देते दिख रहे हैं।
भूमि ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, “आशीर्वाद। धन्यवाद गुरुदेव, हमें ज्ञान देने के लिए। मैं सच में बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे आपके साथ समय बिताने का अवसर मिला।”
भूमि की बात करें तो वे जल्द ही सीरीज ‘दलदल’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने सीरीज का टीजर जारी कर दिया है। फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं और उनके बीच सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।
सीरीज की कहानी मुंबई क्राइम ब्रांच डीसीपी रीता फरेरा के जीवन पर आधारित है, जिसका किरदार भूमि निभा रही हैं। इसकी कहानी डीसीपी के इर्द-गिर्द घूमती है। रीता न्याय के लिए समर्पित हैं, लेकिन अपने अतीत की गलती और अंदर के डर से परेशान भी हैं। वह एक कातिल का पीछा करने के एक खौफनाक मिशन में फंस जाती हैं।
अमृत राज गुप्ता द्वारा निर्देशित सीरीज का लेखन त्रिवेणी के साथ श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा, प्रिया सग्गी और हुसैन हैदरी ने किया है। इसमें भूमि के अलावा, समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सीरीज ‘दलदल’ का प्रीमियर 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होगा।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम