पुणे ग्रैंड टूर के आखिरी दिन शामिल हुए आमिर खान, शहरवासियों के जज्बे को किया सलाम


पुणे, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पुणे में आयोजित पुणे ग्रैंड टूर के आखिरी दिन बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों के जज्बे को सलाम किया। अभिनेता ने कहा कि पुणे के लोगों ने दिल जीत लिया।

पुणे ग्रैंड टूर में पहुंचे आमिर खान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “बहुत मजा आया है और यह एक सक्सेसफुल इवेंट था। पुणे के स्थानीय लोगों के लिए दिल से प्रशंसा, क्योंकि उनकी और पुणे प्रशासन के सहयोग से ही इवेंट शानदार तरीके से हो पाया है। पुणे की जनता की जय हो।” अभिनेता के एक्सप्रेशन से साफ है कि वे टूर का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।

पुणे ग्रैंड टूर का आयोजन पुणे के अलग-अलग जिलों में किया गया। ये एक तरह की वार्षिक पेशेवर रोड साइकिल स्टेज रेस है, जिसका आयोजन इस साल भारत में हुआ है, क्योंकि काफी साल पहले से बढ़ते जाम और ट्रैफिक ने पुणे की सड़कों से साइकिलिंग को गायब कर दिया था। इस बार पुणे ग्रैंड टूर का आयोजन 19 जनवरी से शुरू हुआ था और 23 जनवरी तक चला, जिसमें पुणे के दक्कन पठार, सह्याद्री पर्वतमाला और पुणे की लंबी सड़कों को शामिल किया गया। ये रेस लगभग 437 किलोमीटर लंबी रही।

पुणे ग्रैंड टूर में साइकिल चालकों को लंबे रूट से होते हुए एक समय-सीमा के अंदर रेस को पूरा करना होता है। इस बार आयोजन के लिए पुणे के कई इलाकों को शामिल किया गया है और उससे पहले सड़कों की मरम्मत भी की गई। साइकिलिंग में हिस्सा लेने से पहले चालकों के कौशल की परीक्षा ली जाती है और पास होने वाले चालकों को ही टूर का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।

इस बार पुणे ग्रैंड टूर में एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हर्षवीर सिंह सेखों के नेतृत्व में रिकॉर्ड 12 सदस्यीय टीम भी मैदान में उतरी। भारत की तरफ से पहली बार यूनियन साइक्लिस्ट इंटरनेशनेल (यूसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त साइकिलिंग रोड रेस में 12 साइकिल सवारों को उतारा गया है। इस टूर में 35 देशों की 28 टीमों के कुल 164 पेशेवर साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया।

–आईएएनएस

पीएस/वीसी


Show More
Back to top button