बांग्लादेश को नहीं करनी चाहिए चमत्कार की उम्मीद, आईसीसी की घोषणा के साथ ही स्कॉटलैंड की एंट्री तय होगी


नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिए जाने का रास्ता लगभग खुल गया है। आईसीसी की तरफ से आधिकारिक लिखित जानकारी आनी बाकी है। आईसीसी की रिलीज आते ही बांग्लादेश की जगह विश्व कप में स्कॉटलैंड की एंट्री हो जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी बांग्लादेश की तरफ से स्पष्टता की आखिरी स्टेज तक इंतजार करने के बाद, अब स्कॉटलैंड को सहभागिता देने पर तेजी से काम करने के लिए तैयार है। आईसीसी बोर्ड इस मुद्दे पर पहले ही वोट कर चुका है, जिससे इमोशनल बदलाव के लिए बहुत कम जगह बची है।

बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने ‘आखिरी मिनट के चमत्कार’ की संभावना के बारे में बात की, लेकिन स्थिति उस स्टेज से आगे निकल गई है जहां सकारात्मकता को रणनीति माना जाता है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए भारत जाएगी या नहीं, इस पर अपना स्पष्ट और आखिरी फैसला देने के लिए आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक का समय दिया था। पूर्व में आईसीसी ने बांग्लादेश के भारत से उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। आईसीसी में बोर्ड सदस्यों की हुई बैठक में भी बांग्लादेश के भारत जाकर विश्व कप न खेलने के पक्ष को पाकिस्तान छोड़कर किसी अन्य देश का समर्थन नहीं मिला था।

बांग्लादेश को बोर्ड सदस्यों की बैठक के बाद 24 घंटे का समय दिया गया। बांग्लादेश को बता दिया गया था कि अगर वह विश्व कप के लिए भारत न जाने का फैसला लेता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल किया जाएगा।

गुरुवार को बांग्लादेश की सरकार की सलाह पर बीसीबी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिए भारत नहीं भेजने का फैसला किया।

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा, “भारत में न खेलने का फैसला सरकार ने लिया था। आईसीसी से मिले भरोसे काफी नहीं थे क्योंकि बोर्ड का अपना देश नहीं है।”

नजरुल ने इस दौरान एक पुराने मामले का जिक्र किया जहां, बांग्लादेश के हिसाब से, सुरक्षा को लेकर उम्मीदों के बावजूद एक खिलाड़ी को सुरक्षित नहीं रखा गया था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भारत न आने और खुद को विश्व कप से बाहर रखने के फैसले के बाद अब इस वैश्विक टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की एंट्री निश्चित है। आईसीसी की औपचारिक घोषणा का इंतजार है। बांग्लादेश की चमत्कार की उम्मीद बेमानी है।


Show More
Back to top button