ऑस्ट्रेलियन ओपन: डेनियल मेदवेदेव ने फैबियन मारोजसन को हराकर चौथे राउंड में जगह बनाई

मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। डेनियल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के चौथे राउंड में जगह बना ली है। तीसरे राउंड के मुकाबले में दो सेट और एक ब्रेक से पीछे चल रहे मेदवेदेव ने जबरदस्त वापसी करते हुए दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी फैबियन मारोजसन को 6-7(5), 4-6, 7-5, 6-0, 6-3 से हराया।
मेदवेदेव अपने करियर में 18वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे राउंड में पहुंचे हैं। 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू करने के बाद से इस मुकाम तक उनसे बेहतर निरंतरता सिर्फ नोवाक जोकोविच, अलेक्जेंडर ज्वेरेव, राफेल नडाल और जैनिक सिनर ने दिखाई है।
मैच के शुरुआती दो सेटों में मारोजसन ने बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और मेदवेदेव को लगातार दबाव में रखा। सर्व की रफ्तार कम होने के बावजूद, हंगेरियन खिलाड़ी ने लंबी रैलियों में बढ़त बनाई। वहीं, मेदवेदेव हमेशा की तरह बेसलाइन से काफी पीछे खड़े रहकर खेलते रहे और लगभग चार घंटे तक चले मुकाबले में अपना धैर्य नहीं खोया।
मैच का निर्णायक मोड़ तीसरे सेट में आया, जब मेदवेदेव ने 5-5 पर अहम ब्रेक हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लगातार नौ गेम जीतकर मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। एटीपी टूर के अनुसार, यह उनके करियर की पांचवीं ऐसी ग्रैंड स्लैम वापसी थी, जिसमें वह दो सेट से पिछड़ने के बाद जीते हैं।
मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा, “वह बहुत अच्छा खेल रहा था। एक समय मैंने सोचा कि अगर मैं हार भी गया, तो भी मैं लड़ता रहूंगा। मैंने थोड़ा और जोर लगाने की कोशिश की क्योंकि वह मुझे हर तरफ घुमा रहा था। जैसे ही मेरा खेल बेहतर हुआ, चीजें बदलने लगीं।”
11वीं वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने 2026 सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। ब्रिस्बेन में एटीपी 250 खिताब जीतने सहित वह लगातार आठ मैच जीत चुके हैं। अब चौथे राउंड में उनका सामना लर्नर टिएन से होगा, जिन्होंने नूनो बोर्गेस को हराकर आगे का टिकट कटाया है। मेदवेदेव के अनुभव और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
पीएके